फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। किसानों को गुणवत्तापरक और निर्धारित मूल्य पर बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के मकसद से डीएम की ओर से गठित की गई टीम ने गुरुवार को बीज दुकानों पर छापेमारी की। दुकान बंद कर रफूचक्कर हुए दो दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही 21 नमूने लिए गए हैं। जिला कृषि अधिकारी और जिला आलू शाक भाजी अधिकारी ने सदर तहसील, भूमि संरक्षण अधिकारी और जिला गन्नाधिकारी ने कायमगंज तहसील में बीज दुकानों की जांच पड़ताल की। अमृतपुर तसहील में उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी और अपर जिला कृषि अधिकारी ने छापे की कार्रवाई की। जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि छापे के दौरान बीज के 21 नमूने लिए गए। 32 प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गयी।नमूनों को जांच के लिए प्रदेश की प्रयोगशालाओं में भेजा जाये...