फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। प्रमुख सविच कृषि के निर्देश पर शनिवार को सभी तहसीलोंं में कृषि विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बीज दुकानों पर रेड की। इसमें दुकानें बंद कर गायब होने और जांच के समय अभिलेख न दिखाने पर दो दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं और तीन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह और एआर कोआपरेटिव अजय पालीवाल ने कायमगंज तहसील, डिप्टी डायरेक्टर कृ षि अरविन्द मोहन मिश्र और अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने सदर, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी और अपर जिला कृषि अधिकारी ने अमृतपुर तहसील में बीज दुकानों पर रेड की। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि गुणवत्ता परीक्षण के लिए बीज के 21 नमूने लिये गये हैं। इसका परीक्षण गोपनीय ...