देवरिया, नवम्बर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। रबी सीजन में किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने को कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न दुकानों से 28 बीज का नमूना लिया गया। जांच के दौरान दुकाने बंद करने पर बीज की तील दुकानों का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया। डीएम दिव्या मित्तल के निर्देश पर शनिवार को उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य, जिला कृषि अधिकारी उदय शंकर सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी राम सिंह ने विभिन्न तहसीलों में बीज दुकानों पर छापेमारी कर कुल 28 विभिन्न बीज का नमूना लिया। छापेमारी के दौरान दुकान बंद कर फरार होने पर कृष्णा बीज भंडार खोरीबारी, किसान सेवा केन्द्र कुकुरघांटी व गुप्ता खाद बीज भंडार रूद्रपुर का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...