हमीरपुर, नवम्बर 15 -- 0 डीएम द्वारा गठित टीमों ने पूरे जनपद में चलाया अभियान 0 कुरारा के एक उर्वरक विक्रेता का लाइसेंस निलंबित किया फोटो नंबर 14- बीज की दुकानों से सैंपल लेते जिला कृषि अधिकारी। हमीरपुर, संवाददाता। डीएम द्वारा गठित टीमों ने शनिवार को जनपद में बीज के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर बीज के 14 नमूने जांच को भेजे हैं। एक उर्वरक विक्रेता का लाइसेंस निलंबित किया गया है। सदर तहसील में नायब तहसीलदार के साथ जिला कृषि अधिकारी डॉ.हरीशंकर ने नौ बीज प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें बीज के 10 नमूने लिए गए। कुरारा ब्लाक में उर्वरक निर्धारित दरों पर बिक्री करने के कम में उर्वरक प्रतिष्ठानों का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें मेसर्स न्यू लक्ष्मी खाद भंडार कुरारा के यहां पीओएस मशीन से गोदाम में उपलब्ध उर्वरक के मिलान न खाने तथा निर्धारित ...