देवरिया, दिसम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता बिना टेंडर कराये बीज ढुलाई करोन में कृषि विभाग के जेडीए भी फंस सकते हैं। शासन ने ढुलाई का ठेका बढ़ाने का तीन माह का आदेश दिया था,जबकि जेडीए ने एक साल का बढ़ा दिया था। पिछले साल चुनाव को देखते हुए 3 माह ढुलाई का समय बढ़ाने का आदेश दिया गया था। नियम विरुद्ध बीज ढुलाई करने पर ठेकेदार का भुगतान फंस गया है। कृषि विभाग में बिना टेंडर बीज ढुलाई कराने में जिले से लेकर मंडल स्तर तक के अफसरों की गर्दन फंस सकती हैं। बीज ढुलाई कराने को हर साल टेंडर के माध्यम से ठेकेदार का चयन करने का नियम है। लेकिन जिले में करीब ढ़ाई दशक से एक व्यक्ति द्वारा बीज ढुलाई कार्य किया जाता है। किसी कारण से समय पर बीज ढुलाई का टेंडर नहीं होने पर डीएओ के प्रस्ताव मंडल के जेडीए द्वारा महज तीन महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है। पिछले ...