देवरिया, जून 23 -- देवरिया, हिटी। कृषि विभाग में बीज ढुलाई करने वाले ठेकेदार को उप कृषि निदेशक ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। जबकि एडीए बीज एवं प्रक्षेत्र ने काली सूची में ठेकेदार को डालने के मामले को निरस्त कर जांच करने का निर्देश दिया है। कृषि विभाग में रवि, जायद और खरीफ में बीज ढुलाई करने को ठेकेदार नियुक्त किया जाता है। नियमानुसार हर साल बीज ढुलाई करने को टेंडर होना चाहिए। लेकिन जिले में 1 साल के टेंडर पर 3 साल से बीज ढुलाई कराया जा रहा था। वित्तीय वर्ष 2024 -25 में बीज ढुलाई का भुगतान करने को बिल प्रस्तुत किया। लेकिन उसमें दूरी बढ़ाकर अधिक बिल प्रस्तुत करने समेत कई कमियां मिलीं। उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने करीब 1 करोड़ 60 लाख के ठेकेदार के बिल भुगतान पर रोक लगा दिया। इसके बाद ठेकेदार हाई कोर्ट चले गए। कोर्ट ने नियमानुसार भुगतान करने ...