गंगापार, जून 20 -- जरा सी बरसात होने पर बीज गोदाम मेजाखास के सामने आवागमन के रास्ते पर दो से तीन फीट पानी भर जाता है। किसान बीज गोदाम पहुंचने के लिए इसी गहरे पानी से होकर गुजरते हैं, लेकिन संबन्धित विभाग के अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन की नजर इस समस्या को नहीं पड़ सकी। अहिरनकापुरा दरी गॉव के किसान नमस्ते यादव, मेजाखास के राजेश कुमार, अधिवक्ता मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मेजाखास कोरांव मार्ग पर स्थित बीज गोदाम पर इस समय जरूरतमंद किसानों को बीज व कीटनाशक दवाओं के लिए लाइन लगी हुई है। किसान बीज गोदाम पर पहुंचने के लिए गड्ढायुक्त बरसात के भरे पानी से जाने में परेशान हो जाते हैं। बीज गोदाम प्रभारी मोहनलाल यादव ने बताया कि इस समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। उधर मेजारोड बाजार के कोरांव मार्ग पर जल निकासी के लिए बनाई गई, नाली में कूड़ा...