कन्नौज, नवम्बर 15 -- फोटाे 28 दुकान पर जांच पड़ताल करते जिला कृषि अधिकारी कन्नौज, संवाददाता। रबी सीजन की तैयारियों के बीच प्रशासन ने बीजों की गुणवत्ता पर निगरानी कड़ी कर दी है। किसानों को मिल रहे बीज की शुद्धता और मानक सुनिश्चित करने को लेकर जिले भर में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान टीमों ने शनिवार को तीनों तहसीलों में छापेमारी करते हुए कुल 28 बीज दुकानों की जांच की और 15 नमूने भरे गए। साथ ही कई दुकानों में अनियमितताओं पर सात विक्रेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस कार्रवाई के दौरान गेहूं, मटर, बरसीम, पालक, धनिया और प्याज समेत विभिन्न फसलों के 15 नमूने लिए गए, जिन्हें अब प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा जा रहा है। प्रारंभिक जांच में कई दुकानों में अनियमितताएं सामने आईं, जिसके आधार पर सात विक्रेताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। अधि...