बाराबंकी, नवम्बर 16 -- बाराबंकी। जिले में नकली खाद की फैक्ट्री पकड़ने जाने के बाद कृषि विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। शनिवार को डीएम शशांक त्रिपाठी ने बीज व खाद की गुणवत्ता परखने के लिए तहसीलवार टीमों का गठन कर छापेमारी के निर्देश दिए। टीमों ने बीज की 46 दुकानों पर छापेमारी की। संदिग्ध बीज मिलने पर 56 नमूने भर जांच के लिए भेजा। दो दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी की। विभाग की कार्रवाई को लेकर खाद व बीज विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा। जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने बताया कि तहसील-रामनगर में उप कृषि निदेशक धीरेन्द्र सिंह द्वारा पांच दुकानों पर छापे डाले गये। जांच के दौरान चार बीज के नमूनें ग्रहित किये गये। तहसील-नवाबगंज राजित राम जिला कृषि अधिकारी ने आठ थोक व फुटकर बीज विक्रेताओं के यहां छापेमारी की। सरसों, गेहूं आदि बीज के 15 बीजों के नमूनें ...