लखनऊ, नवम्बर 15 -- लखनऊ। शासन के निर्देश पर शनिवार को कृषि विभाग की टीमों ने सभी पांचों तहसील की 37 बीज के थोक व खुदरा दुकानदारों के परिसर और गोदामों पर छापे मारे। इस दौरान 24 बीज के नमूने लिए गए। जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने बताया कि पांचों तहसीलों बीकेटी, मलिहाबाद, मोहनलालगंज, सदर और सरोजनी नगर में प्रशासन द्वारा गठित कृषि विभाग की टीमों ने दोपहर में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 37 बीज बिक्री केंद्रों और गोदामों पर छापे मारे गए। यहां पर संदिग्ध पाए गए बीज के 24 नमूने सील किये लिए गए। वहीं तीन दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस और दो को चेतावनी भी जारी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...