बलरामपुर, नवम्बर 26 -- बलरामपुर संवाददाता। जिले में खाद व बीज की गुणवत्ता संग ओवररेटिंग की लगातार मिल रही शिकायतों पर कृषि विभाग की टीम ने एक साथ तीन तहसीलों में अभियान चलाकर छापेमारी की। इसकी सूचना जिले के खाद दुकानदार व बीज विक्रेतीओं को मिली तो हड़कम्प मच गया। कई दुकानें बंद कर चले गए। इस दौरान टीम कहां-कहां पहुंची इसकी जानकारी के लिए सभी एक दूसरे को फोन कर जानकारी लेते गए। उधर, मुख्यालय से गई टीमों ने तीनों तहसीलों में जांच के दौरान गुणवत्ता ठीक न होने पर 10 दुकानों से सैंपल भरा। जिसको जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। इन दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। तीन दिनों में जवाब न देने पर कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर प्रशासन ने कहा कि अगर खाद की कालाबाजारी या ओवर रेटिंग पाई गई तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रबी सीजन ...