लखीमपुरखीरी, फरवरी 25 -- गोला गोकर्णनाथ। बीज की दुकान पर धान की प्रजाति बदलने का आरोप लगाकर किसानों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद किसान मिल रोड पर धरने पर बैठ गए। किसानों ने बीज विक्रेता पर कार्रवाई की मांग की है।शहर की मिल रोड पर एक बीज बिक्रेता से किसानों ने अच्छी प्रजाति का धान खरीदा था। किसानों का आरोप है कि उन्होंने गोविंदा धान खरीदा जबकि दुकानदार ने उन्हें पीआर-126 धान को गोविंदा का लेबल लगा कर दे दिया। जानकारी होने पर किसान गुस्से में आ गए। दुकानदार की इस हेराफेरी को लेकर रविवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन ने अपने कई साथियों के साथ बीज की दुकान पर पहुंच विरोध जताया। बात बिगड़ गई तो किसानों ने दुकान के पास ही धरना शुरू कर दिया। किसानों का कहना था कि दुकानदार का लाइसेंस रद कर कानूनी कार्रवाई की जाए। किसान नेत...