शामली, जून 6 -- गुरूवार को शासनादेश पर डीएम द्वारा गठित की गयी टीमों द्वारा जिले के अनेकों स्थानों पर बीज विक्रेताओ की दुकानो पर छापेमारी की गई। ताकि किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज को उपलब्धता कराया जा सके तथा निर्धारित दर पर बिक्री हो सके। गुरूवार को टीम ने बीज की दुकानों पर छापेमारी का आयोजन कर 24 दुकानों की जांच की गयी और धान बीज के कुल 12 नमूने, जिसमें एक नमूना मै. राम टेडर्स कॉधला, एक नमूना ऐग्री जक्शन कॉधला, चार नमूने मै. बालाजी टेडर्स कॉधला, 4 नमूने किसान बीज स्टोर कॉधला एंव 2 नमूने मै. अग्रवाल फर्टीलाइजर झिंझाना से लिये है। जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक अनुज कुमार एवं नायब तहसीलदार ऊन रविन्द्र कुमार के द्वारा धान बीज के नमूने ग्रहित किये गये। निरीक्षण के दौरान एक दुकान मै. ऐग्री जक्शन कॉधला के अभिलेख पू...