मैनपुरी, जून 5 -- जनपद में किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को जिलेभर में छापेमारी की गई। डीएम के निर्देश पर गठित तहसीलवार अधिकारियों की टीमों ने बीज की दुकानों पर छापेमारी की। जिले में कुल 35 दुकानों को चेक किया गया। जिसमें 15 बीज के नमूने लिए। एक दुकान सील की गई। एक दुकान का लाइसेंस निलंबित किया गया। वहीं 6 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिला कृषि अधिकारी डा. सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि उप कृषि निदेशक नरेंद्र त्रिपाठी ने करहल क्रॉप प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के बीज प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय दुकान संचालक ने असहयोग किया। संचालक द्वारा बीज नियंत्रण आदेश 1983 का पालन नहीं किया जा रहा। जिस पर कंपनी का बीज लाइसेंस निलंबित कर दिया। एसडीएम किशनी गोपाल शर्मा की उपस्थिति में मामा बीज भंडार क...