बिजनौर, जून 6 -- शासन के निर्देश और डीएम के आदेश पर बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों पर अफसरों ने छापामारी की। 76 प्रतिष्ठानों पर छापामारी कर 38 बीजों के नमूने लिए। टीम को देखकर प्रतिष्ठान बंद कर भाग जाने पर छह बीज विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर लाइसेंस निलंबित क दिए गए। गुरुवार को जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया एवं एसडीएम धामपुर एवं नगीना की संयुक्त टीम द्वारा तहसील धामपुर और नगीना, अमित कुमार वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए, बिजनौर एवं एसडीएम चांदपुर की संयुक्त टीम द्वारा तहसील चांदपुर मे बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों पर आकस्मिक छापामार की कार्रवाई की गई। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि छापामार कार्रवाई के दौरान कुल 76 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रतिष्ठान गोदाम में उप...