सहारनपुर, मई 19 -- सहारनपुर कृषकों को गुणवत्तापूर्ण कृषि रसायन और खाद-बीज उपलब्ध कराने को लेकर डीएम के निर्देश पर जिले में टीमे बनाकर 32 दुकानों-प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। जिनमें 13 कीटनाशी विक्रेताओं और खाद बीज की दुकानों तथा 4 बफर गोदामों एवं एक कीटनाशक निर्माण इकाई का वितरण/विनिर्माण को प्रतिबंधित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही 7 कीटनाशकों, 6 उर्वरकों और 1 बीज का नमूना लेकर जांच को भेजा गया। इस कार्यवाही से दवा और खाद बीज विक्रेताओं में हड़कंप मचा हैं। जिला कृषि रक्षा अधिकारी कपिल कुमार मावी ने बताया कि विक्रेताओं को अपने अधिष्ठान से संबंधित समस्त अभिलेख यथा स्टाक रजिस्टर, बिल बुक, सेल रजिस्टर तथा कयित कीटनाशक रसायनों/उर्वरक एवं बीज के बिल इत्यादि पूर्ण रखने, किसानों को फसल के लिए संस्तुत कीटनाशक रसायन की बिकी किये जाये, ...