मुजफ्फरपुर, मई 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बीज उत्पादन प्रोत्साहन योजना में जिले के किसान रुचि नहीं दिखा रहे हैं। लगातार दूसरे साल भी इस योजना का लाभ लेने के लिए ना तो किसान और ना ही कोई कृषि उत्पादक संगठन सामने आया है। इस कारण जिले में यह योजना पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है। इस योजना के लिए सरकार ने किसानों या एफपीओ को अनुदान तक देने की घोषणा कर रखी है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में मुजफ्फरपुर सहित 15 जिलों में योजना लागू की गई थी। गत रबी फसल के दौरान जिले के 495 किसानों को बीज उत्पादन के लिए आधार बीज उपलब्ध कराया जाना था। व्यक्तिगत किसानों के अलावा एफपीओ के माध्यम से सरकार ने बीज उत्पादन कराते हुए प्रदेश को भी आत्मनिर्भर बनाने की योजना बनाई थी। इसके लिए किसानों को 15 तो एफपीओ को 25 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाना था।...