मऊ, दिसम्बर 16 -- मऊ, संवाददाता। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कुशमौर में सोमवार को पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। जिसमें खगड़िया, बिहार से 20 किसान प्रशिक्षु प्रतिभाग के लिए पहुंचे। निदेशक डा.आनंदन के मार्गदर्शन में चल रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम आधुनिक तरीके से बीज उत्पादन एवं भण्डारण विषय पर किसानों को जानकारी दी जाएगी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण, खगड़िया, बिहार द्वारा प्रायोजित है। निदेशक ने बताया कि किसानों को खेती के वर्तमान चुनौतियों को देखते हुए उन्हें आधुनिक कृषि के नई तकनीकों से अवगत होना चाहिए। उन्होंने बीज के महत्त्व पर बल देते हुए कहा कि केवल गुणवत्तायुक्त बीज के इस्तेमाल से ही किसान फसलों की पैदावार 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं।...