भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता खरीफ में बीजों की बिक्री और प्रसंस्करण की आवश्यकता को देखते हुए बीएयू में प्रसंस्करण इकाई शनिवार को समान्य दिनों की तरह खुली रहेगी, ताकि किसानों को ससमय बीज मुहैया कराया जा सके। सभी कर्मियों को समय से उपस्थित रहने को कहा गया है। इसके लिए बीएयू के निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र से आदेश जारी किया है। दरअसल, शनिवार को माह के दूसरे शनिवार के कारण अवकाश होता है। इस कारण नई सूचना जारी की गई है। निदेशक ने बताया कि किसान भाइयों को परेशानी ना इसके लिए निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...