पटना, अगस्त 18 -- फरवरी 2024 में विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान विधायकों को प्रलोभन दिए जाने के मामले में भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव आज आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) कार्यालय नहीं पहुंचे। ईओयू ने उनको नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। अब उनको 22 अगस्त को उपस्थित होने का दोबारा नोटिस दिया गया है। इनके साथ ही तीन अन्य लोगों को भी 22 अगस्त को उपस्थित होने की पहले से नोटिस जारी है। यह उनके लिए अंतिम मौका है। उपस्थित नहीं होने पर न्यायालय के स्तर पर कार्रवाई की जायेगी। आपको बता दें विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले में विधायक मिश्रीलाल यादव को 18 अगस्त को बुलाया है। वैशाली के ई. सुनील कुमार को 19 अगस्त को दूसरी बार पूछताछ के लिए ईओयू ने नोटिस भेजा था। मालूम हो कि इसके पहले भी ई. सुनील, बीमा भारती एवं परबत्ता विधायक संजीव कुमार से ईओयू की जांच टीम ने प...