विधि संवाददाता, मार्च 1 -- वरीय अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा लगातार सातवीं दफा बार कौंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। शनिवार को अध्यक्ष पद पर कोई अन्य उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी सेवानिवृत्त जज न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी ने उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। निर्वाचित घोषित किये जाने के बाद देशभर के वकीलों ने उन्हें सातवीं बार चेयरमैन चुने जाने पर बधाइयां दी। इस बार पांच वर्षों के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ है। पहले ढाई साल के लिए चुनाव होता था। बिहार के गोपालगंज निवासी मनन कुमार मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में वरीय अधिवक्ता और भाजपा से राज्यसभा के सांसद हैं। पटना हाईकोर्ट में वर्षों तक वकालत करने के बाद सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। बीसीआई के इतिहास में लगातार दो बार से ज्यादा कोई भी ...