निज संवाददाता, जुलाई 12 -- बिहार के अररिया से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रदीप कुमार सिंह को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले कुख्यात विनोद राठौड़ उर्फ विनोद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा हुई था और जिले के टॉप 10 मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल था। आरोपी ने फारबिसगंज और पूर्णिया के व्यापारियों से एक-एक करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी थी। वह ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव का रहने वाला है। उसे अररिया-पूर्णिया जिले की सीमा पर करियात के पास महलगांव पुलिस ने पकड़ा। उसके पास से दो किलोग्राम गांजा, एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। दरअसल कुख्यात विनोद राठौड़ उर्फ विनोद यादव कटिहार के एक भू-माफिया को जमीन कब्जा करने में मदद करने के लिए हथियार के साथ शूटर के रूप में कटिहार जा रहा था। इसी...