मिर्जापुर, नवम्बर 30 -- मिर्जापुर,संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मिशन कंपाउंड में रविवार को जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की आयोजित बैठक में संगठन सृजन/एसआईआर अभियान,महंगाई,बेरोजगारी,लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को प्रस्तावित दिल्ली चलो की अभियान की समीक्षा हुई। मुख्य अतिथि व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव/सह प्रभारी उत्तर प्रदेश राजेश तिवारी ने कहा कि बीजेपी सरकार में लोकतंत्र एवं संविधान खतरे में है। कहा कि जब से केंद्र व प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है जनता को परेशानी के अलावा कोई भी कार्य नहीं किया। उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए सभी कोई एक जुट होने का आह्वान किया। अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर शिवकुमार सिंह पटेल ने कहा कि जनपद के विभिन्न बूथों पर...