हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 27 -- बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक महिला विधायक के खिलाफ उनकी ही पार्टी के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को पार्टी नेताओं ने दोबारा टिकट नहीं देने की मांग की है। इसके लिए बीजेपी नगर मंडल की सोमवार को हुई बैठक में महिला MLA के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया। विधायक रश्मि वर्मा कई बार चर्चा में रह चुकी हैं। दो साल पहले उनकी एक आदमी के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हुई थीं। इससे पहले उन्होंने अपने कर्मचारी पर जान से खतरा होने का भी दावा किया था। बीजेपी के नरकटियागंज नगर मंडल प्रमुख गोविंद गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें पार्टी की विधायक रश्मि वर्मा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित ...