पटना, नवम्बर 25 -- नवगठित 18वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र 1 दिसंबर से होगा। इसमें पांच बैठकें होंगी। सोमवार से शुरू होकर सत्र शुक्रवार तक चलेगा। संसदीय कार्य विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। हालांकि, मंगलवार को नीतीश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में इसपर निर्णय लिया जाएगा। सत्र के दौरान सभी नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर शपथ दिलाएंगे। इसके साथ ही विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। एकल नामांकन नहीं रहा तो चुनाव होगा अन्यथा सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा के वरिष्ठ विधायक और गया टाउन से जीतकर 9वीं बार बिहार विधानसभा पहुंचे डॉ. प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष बनेंगे। 1 दिसम्बर को ही वे इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे।नरेन्द्र न...