एक संवाददाता, अगस्त 12 -- बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले में भारतीय जनता पार्टी की तिरंगा यात्रा के दौरान सोमवार को बवाल हो गया। बीजेपी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कार्यकर्ताओं पर तिरंगा फाड़कर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने और तोड़फोड़ एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। यात्रा में मौजूद मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार से भी बदसलूकी का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को ढेकहां मंडल में बीजेपी की तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी। आरोप है कि टिकुलिया में कुछ लोगों ने यात्रा को रोक दिया गया। घटना को लेकर मुफस्सिल थाना में बीजेपी के ढेकहां मंडल अध्यक्ष नवल किशोर कुशवाहा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने प्रेस बयान जारी कर दी है। यह भी पढ़ें- सासाराम में सीलिंग की जमीन पर बवाल; ...