लखनऊ, अक्टूबर 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता भाजपा के राज्यसभा सदस्य व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पुलिस कर्मियों के लिए सरकार की ओर से की गईं घोषणाओं को लागू किए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद को पत्र लिखकर पूर्व में की गईं तीन घोषणाओं को जल्द लागू करने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि वर्दी भत्ता तीन हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये, मोबाइल सिम भत्ता वार्षिक दो हजार रुपये और मोटरसाइकिल भत्ता पांच सौ रुपये प्रतिमाह किए जाने की घोषणा की गई थी लेकिन अभी तक पुलिस कर्मियों को इसका लाभ नहीं मिला। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से की पुलिस कर्मियों के लिए की गईं घोषणाओं को अतिशीघ्र लागू किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...