नई दिल्ली, फरवरी 1 -- आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले सभी 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा। इन सभी 8 विधायकों ने कल भी आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा इस्तीफा दे दिया था। जिन आ8 विधायकों ने कल आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया, उनमें पालम से भावना गौड़, बिजवासन से बीएस जून, आदर्श नगर से पवन शर्मा, कस्तूरबा नगर से मदनलाल, जनकपुरी से राजेश ऋषि, त्रिलोकपुरी से रोहित मेहरौलिया, महरौली से नरेश यादव और मादीपुर से गिरिश सोनी शामिल हैं। इन सभी 8 विधायकों ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...