छपरा, नवम्बर 4 -- तरैया, एक संवाददाता।प्रखंड के पचड़ौर बाजार पर मंगलवार की संध्या में बीजेपी प्रत्याशी जनक सिंह को समर्थकों ने सिक्का से तौला। पचड़ौर टोला में लड्डू से भी तौला गया। उक्त मौके पर प्रत्याशी ने कहा कि मैं पचड़ौर की जनता की जीवन भर आभारी रहूंगा। उक्त मौके पर मुखिया विनोद कुमार सिंह,जिला परिषद हरिशंकर सिंह,राजा सिंह,रामाधार सिंह,पैक्स अध्यक्ष राहुल सिंह, गुडु सिंह,शिलानाथ सिंह ,शिक्षक हरिशंकर सिंह,मनु सिंह थे। भाजपा के सर्मथन में निर्दलीय प्रत्याशी ने छोड़ा मैदान बीजेपी स्मृति वाली खबर में जोड़ छपरा, एक संवाददाता। छपरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी राणा यशवंत सिंह ने भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में मंगलवार को चुनावी मैदान छोड़कर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद सह पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी के समक्ष रो...