मोतिहारी, नवम्बर 15 -- मोतिहारी, एक संवाददाता। स्टेशन रोड गांधी कॉम्प्लेक्स स्थित बीजेपी कार्यालय में शुक्रवार को एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा थी। इसमें एनडीए के प्रत्याशियों के बढ़त बनाने पर कार्यकर्ता खुशी जता रहे थे। इसके लिए पार्टी कार्यालय के पास पंडाल बनाया गया था। पंडाल में कार्यकर्ताओं के प्रत्याशियों के काउंटिंग का रिजल्ट जानने के लिए एक बड़ा सा एलईडी रंगीन टीवी लगाया गया था। प्रत्याशी के बढ़त बनाने पर कार्यकर्ता जोर जोर से भारत माता की जय व जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। साथ ही प्रत्याशियों के जीत की बात सामने आने पर एनडीए कार्यकर्ता एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाईयां दे रहे थे। वही कई कार्यकर्ता एक जीत की खुशी में एक दूसरे को मिठाई भी खिला रहे थे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद पूर्व केन्द्रीय मंत्...