गाजीपुर, अप्रैल 26 -- गाजीपुर, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की ओर से डा. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के क्रम में जंगीपुर विधानसभा के इंग्लिशपुर गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें राज्यसभा सांसद डा.संगीता बलवन्त ने कहा कि डा. आंबेडकर मां भारती के सच्चे सपूत थे। उन्होंने कुप्रथाओं के अंत के साथ समरस समाज की स्थापना पर बल दिया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सदैव डा. आंबेडकर को सम्मान दिलाने का काम किया जबकि कांग्रेस ने उनके योगदान की निरंतर उपेक्षा की। कार्यक्रम में रमाशंकर राम, सुनील खरवार, प्रकाश राम, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरेश गिरी, महामंत्री विपिन उपाध्याय, सत्यप्रकाश, राजेश बिन्द,रंजीत कुमार, ओमप्रकाश बलवंत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...