नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- कांग्रेस ने शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह पर घुसपैठ संबंधी उनकी एक टिप्पणी को लेकर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ध्रुवीकरण के लिए व्यापक दुष्प्रचार का सहारा ले रहे हैं। शाह ने शुक्रवार को दावा किया था कि कुछ राजनीतिक दल घुसपैठियों को वोट बैंक की तरह देखते हैं। उन्होंने यह सवाल भी किया था कि गुजरात और राजस्थान की सीमाओं पर घुसपैठ क्यों नहीं होती? शाह ने यह टिप्पणी 'दैनिक जागरण' के पूर्व प्रधान संपादक नरेंद्र मोहन की स्मृति में आयोजित एक व्याख्यान में की। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शाह पर निशाना साधते हुए 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'वह स्वदेशी रूप से विकसित जनसंहारक हथियार - 'वेपन ऑफ मास डिसइनफॉरमेशन' (व्यापक दुष्प्रचार वाले हथियार) और साथ ही एक 'वेपन ऑफ इंटीमीडिट्री मास पोलराइजेशन' ...