पौड़ी, जुलाई 3 -- पौड़ी जिला पंचायत के चुनावों में एक बार फिर निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी मैदान में होंगे। बीजेपी ने जिन 18 समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी की है उसमें पौड़ी जिला पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष शांति देवी और उपाध्यक्ष रचना बुटोला को भी टिकट दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी पिछली बार बीरोंखाल की बमराड़ी सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ी थी। इस बार बीजेपी ने उन्हें बीरोंखाल ब्लाक की सीली मल्ली सीट से अधिकृत किया है। वहीं जिला पंचायत की निवर्तमान उपाध्यक्ष रचना बुटोला अपनी पुरानी ही सीट कोट ब्लाक की धौलकंड़ी से चुनाव लड़ेगी। बीजेपी ने इस सीट पर इस बार उन्हें टिकट दिया है। भाजपा संगठनात्मक जिले में पार्टी ने जिला पंचायत की बमराड़ी, बड़ेथ, टीला, भरनौ सीटों को खाली ही छोड़ा है इन पर पार्टी ने किसी को ...