सिमडेगा, जून 25 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भाजपा जिला समिति ने मंगलवार को आक्रोश रैली निकाली। मौके पर भाजपा नेताओं ने राज्य में बालू की कमी, ध्वस्त विधि व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर आक्रोश रैली निकाली। इस रैली का नेतृत्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक ने किया। आक्रोश रैली में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली के बाद सदर बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें इन मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल में विधि व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है और बालू की कमी के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इन मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए आगे भी आंदोलन करती रहेगी। आक्रोश रैली में शामिल भाजपा कार्यकर्...