पटना, मार्च 24 -- भाजपा की ओर से बिहार की 17 लोकसभा सीटों को लेकर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने 13 सांसदों को एक बार फिर मैदान में उतारा है। वहीं लोजपा के कोटे से भाजपा के हिस्से में आई नवादा सीट को मिलाकर चार नये चेहरे को मैदान में उतारा गया है। कुछ दिन पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने सीट बंटवारे को लेकर एनडीए का दामन छोड़ दिया था। हालांक पारस के पारस के सबसे बड़े सिपाहसलार सूरजभान सिंह ने कहा था कि वो शुरू से ही एनडीए के साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे। सूरजसिंह के इस बयान के राजनीतिक मायने भी लगाए जाने लगे। बताया जा रहा था कि सूरजभान सिंह अपने भाई नवादा सांसद चंदन सिंह को भाजपा के टिकट पर नवादा से ही चुनाव लड़ाना चाहते थे, लेकिन पार्टी की ओर से जारी लिस्ट में नवादा से विवेक ठाकुर को मैदान में उतार दिया गया। अ...