बिजनौर, नवम्बर 25 -- बीजेपी ने एसआईआर के लिए अपनी सक्रियता को जमीनी स्तर पर बढ़ा दिया है। अभियान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बीजेपी के सभी विधायक, पदाधिकारी और मंत्रियों को एसआईआर के अभियान में लगाया गया है। बीएलओ की तर्ज पर बीएलए तैनात किए गए हैं जो घर-घर सम्पर्क कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं की कार्यशालाएं भी आयोजित की जा रही हैं। पार्टी ने निर्वाचन आयोग के बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की तर्ज पर अपने ब्लॉक लेवल एजेंट (बीएलए) या बूथ लेवल एजेंट तैनात किए हैं। बूथ लेवल एजेंट की टीम तैनात की है। जिलाध्यक्ष भाजपा भूपेन्द्र चौहान उर्फ बॉबी ने बताया, कि ये बीएलए और कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाता सूची की पड़ताल कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं को एसआईआर की सही जानकारी देने के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। कार्यकर्ताओं को मुख्य निर्देश है कि किसी भी ...