पौड़ी, जून 24 -- पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा ने रायशुमारी की। पहले दिन पौड़ी विधानसभा के तहत आने वाली जिला पंचायत सदस्यों की 6 सीटों को लेकर पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में रायशुमारी की गई। बताया गया कि रायशुमारी के बाद हर सीट से तीन नामों का पैनल प्रदेश को भेजा जाएगा। पौड़ी विधानसभा के तहत आने वाली जिन 6 सीटों के लिए रायशुमारी हुई उनमें जिला पंचायत की पौड़ी, डोभ श्रीकोट, ल्वाली, कठूड, धौलकड़ी, थैर और गढ़कोट सीटें शामिल है। पौड़ी में रायशुमारी के लिए पार्टी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत और प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा डॉ. सुधीर जोशी पहुंचे। जिला पंचायत की कठूड, डोभ श्रीकोट सीट से 2-2, जबकि धौलकंडी, गड़कोट, थैर और ल्वाली सीट से 3-3 प्रत्याशी रायशुमारी के लिए पहुंचे। पर्यवेक्षक वीरेंद्र सिंह रावत ने हिन्दुस्तान...