पटना, सितम्बर 28 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। इस बीच बिहार बीजेपी ने अपनी चुनाव अभियान समिति का ऐलान कर दिया है। बीजेपी की चुनाव अभियान समिति में दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी और गिरिराज सिंह समेत कुल 45 नेताओं के नाम हैँ। रविवार को बिहार बीजेपी की तरफ से आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है। समिति के 45 सदस्यों के नामों की सूची बीजेपी ने जारी की है। पार्टी की तरफ से लिखा गया है, 'बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के निमित्त अभियान समिति की घोषणा की जाती है।'इस समिति में जिन नेताओं को शामिल किया गया है उनमें -डॉ. दिलीप जायसवालडॉ. सम्राट चौधरीविजय कुमार सिन्हागिरिराज सिंहराधा मोहन सिंहनित्यानंद रायमंगल पाण्डेयगोपाल नारायण सिंहरविशंकर प्रसादअश्विनी कुमार चौबेराजभूषण निषादराजीव प्रताप रूढ़ीसतीश चंद्र दुबेडॉ.संजय जायसवाल...