नई दिल्ली, जून 13 -- वाराणसी में सिगरा के जयप्रकाश नगर में लगभग ढाई साल पूर्व हुए भाजपा नेता पशुपतिनाथ की हत्या में 16 अभियुक्त दोषी करार दिए गए हैं। न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक-प्रथम) कुलदीप सिंह की अदालत ने यह फैसला सुनाया। दोषियों के लिए सजा का निर्धारण शुक्रवार यानी 13 जून को होगा। जयप्रकाश नगर कॉलोनी (सिगरा) में पशुपतिनाथ सिंह के मकान से थोड़ी दूरी पर स्थित देसी शराब की दुकान के पास 12 अक्तूबर 2022 की देर शाम मंटू सरोज, राहुल सरोज अपने दो अन्य साथियों के साथ शराब पीने के बाद आपस में गाली-गलौज और उपद्रव कर रहे थे। पशुपतिनाथ सिंह के बेटे राजकुमार सिंह ने मना किया। थोड़ी देर बाद मंटू, राहुल समेत 15-20 की संख्या में युवक और किशोर राड, लाठी-डंडे लेकर आ गए। मंटू सरोज, राहुल सरोज, अभिषेक के ललकारने पर सभी ने राजकुमार सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया...