प्रमुख संवाददाता, सितम्बर 6 -- भाजपा नेता रवि सतीजा पर फर्जी रेप की रिपोर्ट कराने वाली 'विषकन्या' के कोतवाली में दर्ज मुकदमे में एक और नाम सामने आया है। यह एक वकील का बताया जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस चार्जशीट लगाएगी। 'विषकन्या' ने उसकी ओर से फर्जी वकालतनामा लगाने को लेकर कोतवाली थाने में मुकदमा कराया था। बिहार के छपरा की रहने वाली विषकन्या का परिवार उस्मानपुर कच्ची बस्ती में रहता था। चार दिसंबर 2024 को बर्रा थाने में रवि सतीजा और ध्रुव गुप्ता के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास, पाक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा कराया था। आरोप था कि ध्रुव उसकी नाबालिग बहन को रवि सतीजा के होटल में काम दिलाने के बहाने ले गया था, जहां सतीजा ने दुष्कर्म का प्रयास किया। जांच में यह मुकदमा झूठा पाया गया। ...