संवाददाता, नवम्बर 28 -- यूपी के बुलंदशहर में एक शादी समारोह के दौरान खुशियां मातम में बदल गईं। समारोह में बारात चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग हुई और एक गोली बीजेपी नेता धर्मेन्द्र भाटी (उम्र 36 वर्ष) की छाती में लग गई। गोली लगते ही शादी में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। धर्मेन्द्र भाटी को आनन-फानन में नोएडा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह घटना बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र के खानपुर गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात बुलंदशहर के ही ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अजयनगर से विनोद भाटी के बेटे शिवम भाटी की बारात चोला थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में आई थी। यहां बारात लड़की वालों के घर की तरफ बढ़ रही थी इसी दौरान एक युवक ने हर्ष फ...