इंदौर, जुलाई 22 -- इंदौर के एक भाजपा नेता अपनी मां की अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित करने के लिए ट्रेन से सफर कर रहे थे, तभी एक चालाक चोर ने उनके पवित्र कलश पर हाथ साफ करने की कोशिश की। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था! नेता की नींद सही वक्त पर खुली, और उन्होंने चोर को रंगे हाथों धर दबोचा, कलश को बचा लिया।अस्थियों को चुराने की कोशिश यह रोमांचक घटना इंदौर के भाजपा नेता देवेंद्र ईनाणी के साथ घटी, जो विधानसभा-1 के मीडिया प्रभारी हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने परिवार के साथ हरिद्वार जाने के लिए ट्रेन की S-2 बोगी में सवार थे। रात के सन्नाटे में एक चोर S-4 बोगी से चुपके से घुसा और उनके पास रखे झोले से मां की अस्थियों का कलश निकालकर चलता बना। तभी देवेंद्र की आंख खुली और उन्होंने चोर को दबोच लिया। हंगामा मचा तो आसपास के यात्री भी जाग गए और च...