जहानाबाद, अगस्त 31 -- कुर्था,एक संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के कुर्था मंडल अंतर्गत बूथ नंबर 270 पर प्रधानमंत्री के मन की बात का 125 वां एपिसोड देखा गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया के तहत खेलने वाले सभी खिलाड़ी को धन्यवाद दिया एवं मध्य प्रदेश की खिलाड़ी अस्मिता साहू से बात की एवं सबसे ज्यादा मेडल जीतने पर अस्मिता साहू को बधाई दी। इसके साथ ही बाढ़ से प्रभावित लोगों को जायजा लिया एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम देखने वालों में जिला उपाध्यक्ष रामाशीष दास, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाला शर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष इंजीनियर मेराज़ुद्दीन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मंडल महामंत्री सोनू आलम, पंचायत अध्यक्ष भगवान प्रसाद एवं निर्मला देवी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...