हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दलबदलुओं को ऐसे तो झटका लगा है, लेकिन कई को सफलता भी मिली है। खासकर दल बदल कर महागठबंधन में गए लोगों को निराशा हाथ लगी है, जबकि एनडीए में आने वाले अधिकतर नेताओं को जीत मिल गई। उधर, बागियों ने भी कई का खेल बिगाड़ दिया। चुनाव से पहले भाजपा, जेडीयू में आने वाले ज्यादातर नेता जीतने में कामयाब रहे। वहीं, राजद और कांग्रेस में जाने वाले अधिकतर नेताओं को हार का सामना ही करना पड़ा। दल बदल कर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइडेट (जदयू) में आए चेतन आनंद, विभा देवी, जमा खान एवं अनंत सिंह को सफलता मिली। जबकि राजकुमार सिंह, छोटे लाल राय को निराशा मिली है। हालांकि निर्दलीय सुमित कुमार सिंह को भी जदयू में सफलता नहीं मिली। भाजपा में गए सिद्धार्थ सौरभ, संगीता कुमारी और केदार सिंह को जीत मिली ...