पटना, अक्टूबर 5 -- बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में पटना स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक रविवार को लगातार दूसरे दिन भी हुई। जो करीब 3 घंटे से ज्यादा चली। जिसमें सीटिंग सीटों से लेकर प्रत्याशियों पर गहन चर्चा हुई। बैठक के बाद जानकारी देते हुए बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि जितने भी सीटिंग सीट हैं, सभी सीटिंग सीट पर हम लोगों ने चर्चा पूरी कर ली है। बैठक में प्रदेश चुनाव समिति के जितने भी सदस्य मौजूद थे, सभी ने अपना-अपना सुझाव दिया। जायसवाल ने कहा कि प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों का कहना था कि हमारा उम्मीदवार मजबूत हो ताकि हम एक-एक सीट बड़े मतों से जीतने में कामयाब हो सके। आज हम लोगों ने सीटिंग सीटों पर चर्चा पूरी कर ली है। जो हमारा सीट शेयरिंग का मामला है, वह भी पूर...