पटना, फरवरी 13 -- बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि बिहार में भाजपा कैसे सरकार बना लेगी। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि हमलोग के रहते हुए भाजपा कैसे सरकार बना लेगी। गुरुवार की सुबह दस सर्कुलर रोड आवास के समीप मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि सब लोग भाजपा को जान चुके हैं। दरअसल लालू प्रसाद यादव से जब पूछा गया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा कह रही है कि वो बिहार में भी सरकार बना लेगी? तब इसपर लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से कहा कि दिल्ली चुनाव का बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा। कैसे सरकार बना लेगी भाजपा? हमलोग के रहते सरकार बना लेगी भाजपा। भाजपा को लोग जान गए हैं। यह भी पढ़ें- एक कमरे में दो महीने से हैं बंद, काम और ...