लखनऊ, फरवरी 7 -- Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए का हिस्सा बनने की अटकलें तेज हैं। सूत्रों का दावा है कि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी की भाजपा से बातचीत अंतिम दौर में है। इस बीच सपा महासचिव शिवपाल यादव ने नया दावा किया है कि उन्होंने कहा कि वो कही नहीं जा रहे हैं। जयंत चौधरी को मैं अच्छे से जानता हूं। वह सेकुलर लोग हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और मीडिया के द्वारा यह सब परोसा जा रहा है। वह मजबूती के साथ इंडिया गठबंधन के साथ खड़े हैं और भारतीय जनता पार्टी को हराएंगे। वहीं समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे का भी बयान सामने आया है। उन्होंने मुझे इस बात पर बिल्कुल विश्वास नहीं है कि जयंत चौधरी एनडीए के साथ जा रहे हैं। चौधरी चरण सिंह के पोते...