विशेष संवाददाता, दिसम्बर 11 -- SIR in Uttar Pradesh : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर (SIR) को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अब माना जा रहा है एसआईआर की कुछ चीजें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए चुनौती बन सकती हैं। खासतौर से लोगों का अपना वोट शहर के बजाए गांव में रखना ज्यादा पसंद करना। शहर में रहने वाले और साल में एक-दो बार ही गांव जाने वाले कई मतदाता अपना कनेक्ट बनाए रखने के लिए वहीं के वोटर बने रहना चाहते हैं। ऐसा माना जाता है कि शहरी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग बीजेपी को वोट करते हैं। ऐसे में लोगों का शहर की बजाए गांव में ही अपना वोट रखना और शहरी मतदाताओं द्वारा फार्म लेकर जमा न करने से बीजेपी नेताओं को चिंता हो रही है कि कहीं शहरी क्षेत्रों में उनके जमे-जमाए समीकरणों पर असर न पड़ जाए। ऐसे...