पटना, अप्रैल 30 -- भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष मंगलवार की देर रात पटना पहुंचे। बुधवार को वो आरएसएस के कार्यालय विजय निकेतन में संघ के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। संघ कार्यालय में चल रही बैठक शाम सात बजे तक चलने की संभावना है। तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आए बीएल संतोष गुरुवार को बिहार सरकार में शामिल भाजपा कोटे के मंत्री और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ भाजपा कार्यालय में बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार भाजपा की ओर से चलाई जा रही सांगठनिक गतिविधियों को धार देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष पटना आए हैं। संतोष के दौरे का मुख्य लक्ष्य संगठन महापर्...