संवाददाता, जून 11 -- यूपी में आए दिन हार्ट अटैक से मौतों के मामले आ रहे हैं। अब गोरखपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। वहां भाजपा के महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह देवेश श्रीवास्तव घर में पूजा कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार के लोग आनन-फानन में उन्हें लेकर एक निजी अस्पताल में गए जहां स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद देवेश श्रीवास्तव को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 52 वर्षीय देवेश श्रीवास्तव के यूं आकस्मिक निधन से उनके मित्रों, शुभचिंतकों और रिश्तदारों में हर कोई सन्न रह गया है। सोशल मीडिया पर देवेश श्रीवास्तव के निधन की सूचना वायरल हो रही है। जो कोई इस बारे म...